प्रतिनिधि, प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी विद्यालयों में मध्यान भोजन की राशि नहीं डालने पर प्रधानाध्यापकों में गुस्सा व्याप्त है. विद्यालय में मध्यान भोजन की राशि नहीं डालने पर, दुकानदारों की स्थिति काफी खराब हो गयी है. प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी दुकानदारों द्वारा विद्यालय मैं खाद्य-सामग्री देना बंद कर दिया गया है, जिससे प्रधानाध्यापकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, प्रधानाध्यापकों द्वारा अपने वेतन से किसी तरह विद्यालयों में मध्यान भोजन चालू रखा गया है. ताकि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति एवं पठन-पाठन मैं किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके. दर्जनों प्रधानाध्यापकों ने शीघ्र जांच कर मध्यान भोजन की राशि दिलाने की मांग जिला पदाधिकारी से किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है