9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

316 प्रतिष्ठानों के निरीक्षण में 56 में पायी गयी अनियमितता

316 प्रतिष्ठानों के निरीक्षण में 56 में पायी गयी अनियमितता

मापतौल निरीक्षक को स्पष्टीकरण पृच्छा करते वेतन स्थगित का दिया निर्देश डीडीसी की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की हुई बैठक सहरसा . उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गयी. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी ने उर्वरक, बीज वितरण, डिजीटल क्रॉप सर्वे, फसल क्षति आवेदन निष्पादन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भौतिक सत्यापन, कृषि यांत्रिकरण योजना संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रबी मौसम में पांच प्रकार का बीज मसूर, सरसों, मटर व गेहूं का कुल प्राप्त बीज 9128.36 क्विंटल विभाग द्वारा प्राप्त कराया गया था. जिसे 23146 किसानों के बीच ऑनलाइन माध्यम से वितरित किया गया. मसूर, सरसों व गेहूं बीज वितरण में सहरसा जिला राज्य में प्रथम स्थान पर रहा. इस संबंध में उप विकास आयुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त करते भविष्य में इसी प्रकार कार्य करने के लिए निदेशित किया. उन्होंने कहा कि अभी जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में प्रखंडवार उपलब्ध है. वर्तमान में 89328 बैग यूरिया, 38396 बैग डीएपी, 86173 बैग एमओपी, 37339 बैग एनपीके व 11785 बैग एसएसपी उपलब्ध है. उर्वरक नमूना की समीक्षा के क्रम में अप्रैल से दिसंबर तक का लक्ष्य 147 के विरूद्ध 145 नमूना संग्रहित किया गया है. ऑनलाइन बीज एवं उर्वरक अनुज्ञप्ति प्रतिवेदन की समीक्षा के क्रम में बीज, उर्वरक अनुज्ञप्ति में निर्धारित समय सीमा के तहत पाया गया. उर्वरक प्रतिष्ठानों के निरीक्षण प्रतिवेदन की समीक्षा में कुल 316 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया. जिसमें 56 प्रतिष्ठानों में अनियमितता पायी गयी, जिसमें चार की अनुज्ञप्ति निलंबित की गयी, तीन रद्द किया गया है एवं 56 से स्पष्टीकरण पृच्छा की गयी है. उर्वरकों की उपलब्धता के सत्यापन के लिए पॉश मशीन एवं भौतिक स्थिति की जांच व थौक उर्वरक विक्रेताओं के उर्वरक की उपलब्धता की भौतिक जांच के लिए निदेशित किया गया. सहायक निदेशक, यांत्रिकरण ने बताया कि कृषि यांत्रिकरण योजना में राज्य में व्यय प्रतिशत में सहरसा प्रथम स्थान पर है. यांत्रिकरण योजना में अपेक्षित प्रगति होने पर उप विकास आयुक्त ने प्रशंसा की. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सोनवर्षा प्रखंड में कुल 430 किसान सीतामढ़ी जिले के हैं. जिनका नाम हटाने के लिए अपर निदेशक शष्य सह राज्य नोडल पदाधिकारी, पीएम किसान पटना को भेजा गया. उप विकास आयुक्त ने सहायक निदेशक रसायन को मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्माण एवं वितरण में तेजी लाने का निर्देश दिया. लघु सिंचाई के तहत सहायक अभियंता, लघु सिंचाई ने बताया कि वर्तमान में कुल 62 टयूबवेल में 47 कार्य कर रहे हैं. शेष 15 में यांत्रिक खराबी है जिसे ठीक कराया जा रहा है. सहायक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल ने कहा कि रबी सिंचाई के लिए 7448 हेक्टेयर लक्ष्य के विरूद्ध 906 हेक्टेयर की उपलब्धि प्राप्त है. नहरों में अंतिम छोर तक पानी पहुंच रहा है. कार्यपालक अभियंता सिंचाई प्रमंडल बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित पाए गये. इस संबंध में स्पष्टीकरण की पृच्छा की गयी. मापतौल की समीक्षा के क्रम में निरीक्षक मापतौल बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये. उप विकास आयुक्त ने खेद प्रकट करते बिना सूचना के अनुपस्थित मापतौल निरीक्षक को स्पष्टीकरण की पृच्छा करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, परियोजना निदेशक आत्मा, महाप्रबंधक उद्योग, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान कृषि विज्ञान केन्द्र, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक पौधा सरंक्षण, सहायक निदेशक रसायन, सहायक निदेशक बीज विश्लेषण, डीडीएम नाबार्ड, अग्रणी बैंक प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता, विद्युत सिमरी बख्तियारपुर, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, सहायक अभियंता सिंचाई प्रमंडल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सदर, सिमरी बख्तियारपुर, जिला परामर्शी एवं सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें