होल्डिंग टैक्स देने में शहरवासी दिखा रहे उदारता, दिसंबर 2024 तक 78.17 प्रतिशत राशि का कर चुके हैं भुगतान
मुंगेर. नगर निगम मुंगेर शहरवासियों को मूलभूत सुविधा भले ही सही तरीके से उपलब्ध नहीं करा पा रही है. लेकिन शहरवासियों से होल्डिंग टैक्स वसूली में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. शहरवासी की उदारता का ही परिणाम है कि अब तक 78.17 प्रतिशत राशि होल्डिंग टैक्स के रूप में निगम की झोली में मिल चुकी है. लेकिन सरकारी भवनों पर 2.42 करोड़ से अधिक का होल्डिंग टैक्स बकाया चल रहा है और निगम प्रशासन नोटिस-नोटिस खेल रहा है.9 माह में मात्र 64 .20 प्रतिशत होल्डिंग टैक्स की हुई वसूली
नगर निगम क्षेत्र में कुल 45 वार्ड हैं. जिसमें कुल होल्डिंग की संख्या 28 हजार 128 है. जिस पर निगम का 906.31 लाख का होल्डिंग टैक्स बकाया है. नगर निगम द्वारा अधिकृत एजेंसी द्वारा चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के 9 माह में 581.92 लाख राजस्व होल्डिंग टैक्स के रूप में वसूल किया है. जिसका प्रतिशत 64.20 प्रतिशत है. जिसमें सरकारी, कॉमर्शियल व अन्य भवन भी शामिल है. जबकि सिर्फ आम जनता से होल्डिंग टैक्स मांग 498.44 लाख था. जिसमें 389.67 लाख होल्डिंग टैक्स के रूप में राजस्व की वसूली हो चुकी है. जिसका प्रतिशत 78.17 है.जानकारी के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 में माह दिसंबर तक 64.20 होल्डिंग टैक्स के रूप में राशि की वसूली की गयी. जिसमें सरकारी भवनों से से वसूली का प्रतिशत काफी कम है. सरकारी भवन पर पहले से ही 203.90 लाख रूपये बकाया है. जिसमें निगम को सिर्फ 5.54 राजस्व होल्डिंग टैक्स के रूप में वसूल किया गया. यानी अब भी कुल 53 सरकारी भवनों पर 2.42 करोड़ रूपये होल्डिंग टैक्स का बकाया है. हालांकि निगम प्रशासन नोटिस भेज कर अपना कर्तव्य का पालन जरूर कर रहा है.
45 चालू मोबाइल टावर पर 59 लाख का है बकाया
मुंगेर. सरकारी भवनों के अलावे सर्वाधिक होल्डिंग टैक्स शहर में लगे मोबाइल टावरों पर है. जो निगम को टैक्स का भुगतान हीं नहीं कर रही है. मोबाइल टावर पर 61.75 लाख का बकाया है. जिसके विरुद्ध 2.45 लाख ही टैक्स मोबाइल टावर कंपनियों ने जमा किया. निगम से मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल टावर कंपनी वालों ने कोर्ट में केस किया है, जो अभी भी लंबित है.
बड़े बकायेदारों को भेजा जा रहा नोटिस
मुंगेर. निगम कार्यालय से बकायेदारों को नोटिस भेजने का काम किया जा रहा है. एक ओर जहां 53 सरकारी भवनों से बकाया व करंट होल्डिंग टैक्स वसूली के नोटिस भेजा है. वहीं 5 लाख से अधिक बकाया रखने वाले शहरवासियों को नोटिस भेजा जा रहा है. निगम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कॉमर्शियल और निजी भवनों मे सर्वाधिक एक निजी नर्सिंग होम पर 7 लाख 500 रूपये का होल्डिंग टैक्स बकाया है. उनको भी नोटिस भेज कर समय रहते भुगतान करने को कहा गया है. अगर होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं करत है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
निगम द्वारा अधिकृत एजेंसी होल्डिंग टैक्स की वसूली कर रहे हैं. चालू वित्तीय वर्ष में दिसंबर 2024 तक 64.20 प्रतिशत होल्डिंग टैक्स मद में राजस्व की प्राप्ति हो चुकी है. जबकि होल्डिंग टैक्स वसूली का कार्य तेज कर दिया गया है. सरकारी भवनों से बकाया वसूली के लिए जहां नोटिस भेजा जा रही है. वहीं शहर के बकायेदारों को भी नोटिस भेज कर भुगतान करने को कहा जा रहा है.कृष्ण भूषण, उप नगर आयुक्त
वित्तीय वर्ष 2024-25 माह दिसंबर 2024 तक की स्थिति
मदवार मांग वसूली
होल्डिंग कर (हाल मांग) 425.28 लाख 326.95 लाखहोल्डिंग कर (बकाया मांग) 30.70 लाख 24.55 लाख
आईटीसी 42.46 लाख 38.17 लाखसरकारी भवन (हाल मांग ) 69.30 लाख 23.07 लाख
सरकारी भवन (बकाया मांग) 203.90 लाख 5.54 लाखमोबाइल चालू टॉवर (45) 61.75 लाख 2.45 लाख
सैरात (7) 59.50 लाख 48.01 लाखस्टॉल (शॉप 132) 13.42 लाख 0.36 लाख
अन्य मद 0.00 112.82 लाखडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है