बिहारीगंज. प्रखंड के मोहनपुर पंचायत में वाइसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला में मोहनपुर व फुलौत टीम के बीच हुआ. टाॅस जीतकर फुलौत टीम बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 150 रन बनाया. जवाबी पारी खेलने उतरी मोहनपुर टीम छह विकेट खोकर मैच जीत लिया. विजेता मोहनपुर टीम को मुख्य अतिथि श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव व युवा जदयू जिलाध्यक्ष नवीन मेहता ने शील्ड दिया, जबकि उपविजेता फुलौत टीम को मुखिया मुन्नी देवी, धनेश मुखिया व विश्वजीत उर्फ पिन्टू मुखिया ने शील्ड प्रदान किया. मौके पर मुकेश कुमार मुन्ना, सरौनी मुखिया प्रतिनिधि मंचन सिंह, समिति प्रतिनिधि अरुण मेहता, गणपति कुमार, सुरेश मंडल, राजेश मंडल, सुधीर कुमार, दौलत कुमार, निवास कुमार मेहता, भवेश मंडल, कन्हैया यादव, रुपेश यादव, मुन्नी ठाकुर, मिथिलेश राम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है