9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी विवेकानंद जयंती पर आज लगेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर

स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आज नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ), बिहार एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में शहर के भिन्न-भिन्न 15 स्थानों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर आयोजित होगी.

जिले के 15 स्थानों पर आयोजित होगी स्वास्थ्य सेवा शिविर

किशनगंज. स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर आज नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ), बिहार एवं सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में शहर के भिन्न-भिन्न 15 स्थानों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर आयोजित होगी. इसके निमित्त शनिवार को आयोजक टीम द्वारा किशनगंज सदर अस्पताल दवा भंडार से शिविर हेतु उपयुक्त दवा नि:शुल्क प्राप्त किया.

इस दौरान आयोजक टीम में जिला संयोजक सेवा भारती एवं संघ के सह जिला कार्यवाह संजय कृष्ण, नगर कार्यवाह अभिजीत कुमार, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री संजय सिंह, उपाध्यक्ष मुकेश पोद्दार, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राजेश गुप्ता, विशाल कुमार डब्बा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, देवाशीष, राजाजी और अनिल ठाकुर मौजूद रहेंगे. मौके जिला संयोजक सेवा भारती संजय कृष्ण ने बताया कि स्वामी विवेकानंद सेवा यात्रा के तहत बिहार के 33 जिला के 647 चिन्हित बस्तियों में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है और सुबे के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों के विशेषज्ञ चिकित्सक एवं छात्रों तथा अन्य स्थानीय सेवा भाभी चिकित्सकों की भागीदारी अपेक्षित है. जिसमें से यहां जिला मुख्यालय के धरमगंज, डुमरिया भट्टा, माधव नगर, फुलवारी, माछमारा, हवाई अड्डा, पासवान टोला, माझिया, कुमाढतटोली इत्यादि कुल 15 स्थानों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर आयोजित होगे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें