सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के बिहरा पुल के नीचे से शनिवार सुबह एक बाइक सवार युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान बिहरा गांव निवासी 27 वर्षीय रितेश कुमार के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार युवक नशा का सेवन करता था. शुक्रवार की देर शाम मजदूरी कर बाइक से घर वापस जा रहा था और पुल के नीचे गिर गया. जिसे रात में किसी ने नहीं देखा. सुबह लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि बिहरा पुल से एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है