9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान जोखिम में डाल पटरी पार करते हैं लोग, कभी भी हो सकता हादसा

जान जोखिम में डाल पटरी पार करते हैं लोग, कभी भी हो सकता हादसा

प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों द्वारा सरेआम रेल नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है. स्टेशन पर कोई भी ट्रेन आते ही रोजाना सैकड़ों यात्री पटरी पार कर एक प्लेटफाॅर्म से दूसरे प्लेटफाॅर्म पर आते-जाते हैं. कई बार तो पटरी पर ट्रेन आने के दौरान भी लोग पटरियों के ऊपर से आते-जाते नजर आते हैं, इसके बावजूद रेल सुरक्षा बल द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. शनिवार की सुबह जैसे ही ट्रेन प्लेटफाॅर्म पर पहुंची, तो एक साथ सैकड़ों यात्री ट्रेन के दूसरे दरवाजे से उतरकर पटरी पार कर रहे थे. इस दौरान रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी भी प्लेटफार्म पर मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी यात्रियों को नहीं रोका. ट्रेन गुजरने का नहीं करते इंतजार रेलवे पटरी पार करने के दौरान लोग रेलगाड़ी और मालगाड़ी के गुजरने का इंतजार तक नहीं करते. कई बार सिग्नल नहीं मिलने पर एक्सप्रेस और मालगाड़ी स्टेशन पर आकर खड़ी हो जाती हैं. ऐसे में लोग रुकने की बजाय खड़ी ट्रेन के नीचे से निकलने में भी गुरेज नहीं करते है. इतना ही नहीं फाटक बंद होने पर बाइक चालक और पैदल यात्री पटरी पार करते रहते हैं. ऐसे में कई बार बड़े हादसे हो चुके हैं. इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं रेलवे के जवान और कर्मी भी लापरवाही बरतने वालों पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. इससे लोगों के हौसले बुलंद हैं. मधेपुरा रेलवे स्टेशन पर अपनी जान खतरे में डालकर महिला, पुरुष, बच्चों के पटरी करने का नजारा आये दिन दिखायी दे सकता है. क्रासिंग खत्म करने के लिए शुरू है अभियान रेलवे रेल हादसों को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. देश भर में बड़े पैमाने पर फुटओवर ब्रिज व रोड अंडर ब्रिज बनाये जा रहे हैं. ताकि लोगों को पटरियां न पार करनी पड़े. वहीं देश भर में बड़े पैमाने पर अभियान चला कर पटरी पार करने वालों को पकड़ा जा रहा है. मधेपुरा में भी इस दिशा में पहल हो रही है. पटरी पार करना है गैरकानूनी रेल की पटरियों को पार करना कानूनी तौर पर भी अपराध है. रेलवे अधिनियम की धारा 147 के तहत रेल की पटरियों को पार करने के अपराध में व्यक्ति को पकड़ा जा सकता है. ऐसा करते हुए पाए जाने पर व्यक्ति को छह महीने तक की सजा हो सकती है. वहीं एक हजार रुपये तक जुर्माने का भी प्रावधान है. देश में भी चल रहा जागरूकता अभियान गौरतलब है कि देश भर में रेलवे में होने वाले हादसों में पटरी पार करते हुए लोगों की सबसे अधिक मौत होती है. इसलिए रेलवे की ओर से जागरूकता अभियान चला कर लोगों को पटरी पार न करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें