9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों की उपस्थिति से ग्रामीणों को फायदा

समय व पैसे की हो रही बचत

9- प्रतिनिधि, भरगामा

प्रखंड के सभी पंचायत भवन व सरकार भवन में कर्मियों की उपस्थिति से ग्रामीणों को कई प्रकार के लाभ मिल रहे हैं. यह कदम सरकार की ग्रामीण प्रशासन को मजबूत बनाने व योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने की एक महत्वपूर्ण पहल है. कार्यपालक सहायक श्वेता कुमारी ने बताया कि ग्रामीणों को हो रहे फायदे. पंचायत भवन में कर्मियों की उपस्थिति से ग्रामीण अपनी समस्याओं व शिकायतों को सीधे दर्ज करा पा रहे हैं.

इसका समाधान भी जल्दी हो रहा है. सरकार की विभिन्न योजनाओं, जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना, मनरेगा, आदि की जानकारी व आवेदन की प्रक्रिया में आसानी हो रही है. जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि जैसे आवश्यक दस्तावेजों के लिए ग्रामीणों को अब प्रखंड मुख्यालय जाने की जरूरत नहीं पड़ती. सरकारी कर्मियों की उपस्थिति से योजनाओं में पारदर्शिता बढ़ी है व जवाबदेही सुनिश्चित हो रही है. ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार दूरस्थ कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा, जिससे समय व पैसे दोनों की बचत हो रही है. बताया गया कि इस पहल ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासनिक प्रक्रिया को अधिक सरल व प्रभावी बनाया है. इससे जनता व सरकार के बीच विश्वास बढ़ रहा है, जिससे विकास की गति तेज हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें