टनकुप्पा. थाना क्षेत्र के प्लस टू जनता उच्च विद्यालय मखदुमपुर में 12वीं क्लास के एक छात्र ने बदतमीजी की हद पार करते हुए अपनी मां के साथ मिल कर शिक्षक को पीट कर सिर फोड़ दिया. मारपीट व सिर फूटने से शिक्षक बुरी तरह से घायल होकर बेहोश हो गये. उन्हें इलाज के लिए पीएचसी से मगध मेडिकल कालेज गया ले गया. जानकारी के अनुसार, जनता उच्च विद्यालय मखदुमपुर में आरोपित छात्र जो बोधगया थाना क्षेत्र का निवासी है, 12वीं कक्षा के लिए प्रैक्टिकल का एग्जाम देने आया था. परीक्षा के बीच ही मोबाइल से रील बनाने लगा, स्कूल में कार्यरत शिक्षक मृत्युंजय कुमार ने मना किया. इसी बात को लेकर छात्र शिक्षक के साथ बदतमीजी करने लगा. बाद में उसने अपने घर से मां गूगल देवी सहित अन्य को बुलाया और शिक्षक के साथ मारपीट करने लगा. सभी ने मिल कर शिक्षक का सिर फोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर टनकुप्पा थाने की पुलिस विद्यालय पहुंची और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने तत्काल घायल शिक्षक को इलाज के लिए भेजा और मौके पर आरोपित छात्र व उसकी मां गूगल देवी को गिरफ्तार कर लिया व थाने लेकर आयी. घायल शिक्षक के फर्द बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मां-बेटे को जेल भेज दिया गया. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की अग्रिम कार्रवाई के लिए गिरफ्तार मां एवं बेटे को शिक्षक के साथ मारपीट करने के मामला में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है