मधुपुर. शहर के गांधी चौक पर झामुमो केंद्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का जन्मदिन समारोह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि सब्बीर हसन अंसारी ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्मदिन की शुभकामना देते हुए दीर्घायु की कामना की. इस अवसर पर मंत्री प्रतिनिधि ने कहा कि शिबू सोरेन ने अपना पूरा जीवन झारखंडियों के उत्थान में लगाया. उन्होंने पृथक राज्य के आंदोलन के साथ महाजनी प्रथा और सूदखोरी को खत्म करने के लिए अभियान चलाया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार झारखंड के जन-जन की सेवा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित किया है. मौके पर झामुमो जिला सचिव दिनेश्वर किस्कू, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अबू तालिब अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष साकिर अंसारी, अल्ताफ हुसैन, कलम शेख, मो. ताज, सरफराज अहमद, जुगल यादव, राजेश दास, अजय सिंह, शहीद, नुनु राम रवानी, कैलाश दास, तौकिर मंतज अंसारी, अलाउद्दीन, प्रकाश दास, नाजिम अंसारी, शाहिद, नसीम अंसारी, समीर आलम आदि मौजूद थे. —————————– झामुमो कार्यकर्ताओं ने समारोह पूर्वक मनाया पार्टी सुप्रीमो का जन्मदिन, कहा मधुपुर के गांधी चौक पर केक काट कर मनाया हैप्पी बर्ड डे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है