पथरगामा. प्रखंड संसाधन केंद्र, पथरगामा, में प्रबंधन समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया. प्रशिक्षण के अंतिम दिन शनिवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक, बीआरपी, सीआरपी, विषय विशेषज्ञ और रिसोर्स पर्सन को प्रशिक्षक राजेश सिंह, सलीमुद्दीन व मंजू कुमारी ने प्रशिक्षण दिया. इस दौरान जीने का अधिकार, विकास का अधिकार, संरक्षण का अधिकार, सहभागिता का अधिकार, बालक के शिक्षा का अधिकार, पहचान का अधिकार, अपने विचार व्यक्त करने के अधिकार पर विस्तार से बताया गया. मौके पर जेंडर समानता पर शिक्षकों के बीच गतिविधि करायी गयी. विद्यालय में संचालित अन्य गतिविधि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी. साथ ही प्रबंधन समिति की संरचना पर चर्चा की गयी .इस दौरान प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षणार्थियों को विद्यालय में प्रशिक्षण की गतिविधि शत प्रतिशत लागू करने की बात कही. प्रशिक्षण में आइसीआर डब्लू से मंजू कुमारी, मुन्ना कुमार समेत तमाम प्रधानाध्यापक, सीआरपी, बीआरपी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है