16-प्रतिनिधि, परवाहा शनिवार को डाकबंगला-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर बसैटी प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र के समीप वाहन की चपेट में आने से एक आशा की मौत हो गयी. मृतका आशा बौंसी थाना क्षेत्र के धोबिनियां पंचायत के वार्ड संख्या एक भरैली निवासी मंजुला देवी ( 50) पति शिवनारायण राम है. घटना को लेकर मृतका के पति शिवनारायण राम ने बताया कि मेरी पत्नी धोबीनिया से एक गर्भवती महिला को लेकर बसैटी प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र आई हुई थी. इसी बीच प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने मेरी पत्नी को बाजार से कुछ सामान लाने भेजा था. इसी दौरान बसैटी उपस्वास्थ्य केंद्र के समीप एक टोटो ने ठोकर मार दिया. जब बसैटी प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा था. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेरी पत्नी को सदर अस्पताल अररिया भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना को लेकर बौंसी थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम अररिया सदर अस्पताल में करवाया गया है. परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है