9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाइनों पर विद्युतीकरण नहीं होने से परेशानी

बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

ऑल इंडिया एसोसिएशन स्टेशन मास्टर की हुई बैठक -21-प्रतिनिधि, फारबिसगंज ऑल इंडिया एसोसिएशन स्टेशन मास्टर की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर स्थित वीआइपी प्रतीक्षालय परिसर में स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. आयोजित बैठक में जहां मौजूद स्टेशन प्रबंधकों व स्टेशन मास्टरों ने अपने अपने महत्वपूर्ण विचारों सुझावों व अपने कठिनाइयों को विस्तृत रूप से रखी. ठंड के मौसम में जब काफी फॉग हो तो किस प्रकार से सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ट्रेनों का सुरक्षित तरीके से परिचालन किया जाता है. सिंगल से लेकर ट्रैक सहित अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सुरक्षा को लेकर बैठक में विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. बैठक में फारबिसगंज- सहरसा रेल खंड के सुभाष चौक से आगे सिताधार के समीप स्थित लिंक को यथाशीघ्र एनआइ कर जोड़े जाने पर जहां चर्चा की गयी. वहीं फारबिसगंज रेलवे स्टेशन परिसर में अवस्थित कुल 05 लाइन में तीन लाइन पर विद्युतीकरण हो जाने व दो लाइन पर अब तक विद्युतीकरण नहीं होने से ट्रेनों के परिचालन में होने वाली परेशानियों पर भी बैठक में चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से एनएफ रेलवे कटिहार मंडल के एओएम शशांक शेखर, राजेश कुमार,एसोसिएशन के डिवीजन सचिव आकाश दीप, सीईसी लवलेश कुमार लव, पूर्णिया शाखा सचिव जितेंद्र तिवारी, स्टेशन प्रबंधक फारबिसगंज मनोज कुमार झा, एसएम केएन साह,स्टेशन प्रबंधक बथनाहा राहुल कुमार एसएम सुमित कुमार, रवींद्र कुमार, रौतारा स्टेशन मास्टर शब्बीर अहमद सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें