जामताड़ा. दुमका रोड स्थित झामुमो कार्यालय में शनिवार को झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शिबू सोरेन के लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना की. सांसद प्रतिनिधि अशोक मंडल ने बताया कि पूरे प्रदेश में शिबू सोरेन का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. जामताड़ा में भी इसे लेकर खास उत्साह है. कार्यक्रम में संगठन की मजबूती पर भी चर्चा की गयी. संगठन की एकता और आगामी कार्यों के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की गयी. जिला उपाध्यक्ष रवींद्रनाथ दुबे ने शिबू सोरेन की नीतियों और उनके संघर्ष को याद किया. उनके मार्गदर्शन में पार्टी के आगे बढ़ने का संकल्प लिया. मौके पर आनंद टुडू, प्रो. कैलाश साव, चमेली देवी, देवाशीष मिश्रा, असित मंडल, अनूप पांडे, रघुनाथ गोस्वामी, सुभाष मिर्धा, साकेश सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है