14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar news : देवघर के युवक की बाइक के नंबर का पटना में चल रहे दोपहिया में हो रहा इस्तेमाल, थाने में शिकायत

दवघर के युवक की बाइक की नंबर का पटना की सड़कों पर किसी दूसरे दोपहिया वाहन में इस्तेमाल हो रहा है. विहार परिवहन विभाग ने फाइन का एक मैसेज युवक के मोबाइल पर भेजा है, जिसके बाद मामला सामने आया है.

वरीय संवाददाता, देवघर . कुंडा थाना क्षेत्र के ब्रह्मर्षि कॉलोनी निवासी एक युवक की अपाची बाइक उसके घर में है और बिहार के परिवहन विभाग ने राजधानी पटना से उसके मोबाइल पर बिना हेलमेट के बाइक चलाने का ई-चालान के साथ 1000 रुपये दंड जमा करने का मैसेज प्राप्त हुआ. इस संबंध में युवक गिरिधर के पिता विनोद साह ने कुंडा थाने में शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है. कहा कि वे मूल रूप से बिहार के बांका जिले के कटोरिया के रहने वाले हैं. यहां ब्रह्मर्षि कॉलोनी में रहते हैं. उसका पुत्र गिरिधर महाराष्ट्र के मुंबई में नौकरी करता है. इधर उसके पुत्र गिरिधर के मोबाइल नंबर पर बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने 09 जनवरी की दोपहर 12:15 बजे एसएमएस द्वारा ई-चालान 1000 रुपये के फाइन संबंधी मैसेज प्राप्त हुआ. एसएमएस में पटना के कुम्हरार टोली एएमपीआर की घटना बताते हुए कहा गया है कि उक्त बाइक में चालक बिना हेलमेट प्रयोग करते पाया गया है. जबकि उसकी बाइक देवघर ब्रह्मर्षि कॉलोनी स्थित उसके आवास में चार जनवरी से ही लगातार कमरे के अंदर रखी हुई है. विनोद के मुताबिक उसके बेटे की बाइक का जाली नंबर प्लेट लगाकर कोई व्यक्ति पटना में चला रहा है और बिना हेलमेट के पकड़ा गया है. विनोद का कहना है कि उसके बेटे की बाइक का नंबर पटना में कोई व्यक्ति फर्जी तरीके से किसी बाइक में इस्तेमाल कर रहा है. व्यक्ति इस बाइक में का इस्तेमाल कर बड़ा अपराध भी कर सकता है. इसलिए बेटे को विवाद से बचाने के लिए मामले में कुंडा थाने की पुलिस से उसने कार्रवाई का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें