9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपिल मिश्रा पर बीजेपी ने फिर जताया भरोसा, करावल नगर से दिया टिकट

Kapil Mishra: बीजेपी ने दिल्ली चुनाव को लेकर अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में सब्स एबद नाम कपिल मिश्रा का है.

Kapil Mishra: दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम पूर्व विधायक कपिल मिश्रा का है. पार्टी ने इस बार कपिल मिश्रा को करावल नगर से उम्मीदवार बनाया है. कपिल मिश्रा लगातार आम आदमी पार्टी पर आक्रामक रहे हैं. पार्टी इस बार उनके पुराने विधानसभा सीट करावल नगर से मैदान में उतारा है. कपिल मिश्रा को दिल्ली बीजेपी का कद्दावर नेता माना जाता है.

कौन हैं बीजेपी प्रत्याशी कपिल मिश्रा

कपिल मिश्रा का जन्म साल 1980 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने अपना राजनीतिक सफर आम आदमी पार्टी से शुरू किया और करावल नगर से विधायक बने. साल 2015 से 2017 तक प्रदेश सरकार में मंत्री का पदभार भी संभाला. कपिल मिश्रा ने 2019 में बीजेपी को जॉइन किया. कपिल मिश्रा की मां पूर्वी दिल्ली की मेयर भी रह चुकी हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में कपिल मिश्रा ने मॉडल टाउन सीट से चुनाव लड़े थे लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. उनका सामना ‘आप’ के विधायक अखिलेश त्रिपाठी से हुआ था.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में भाजपा कर सकती है इन 4 चुनावी रणनीतियों पर फोकस

बीजेपी के दूसरी सूची में 29 नामों की घोषणा

बीजेपी ने अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में मोती नगर से हरीश खुराना, कोंडली से प्रियंका गौतम, द्वारका सीट से प्रदयुमं राजपूत, उत्तम नगर से पवन शर्मा,किराड़ी सीट से बजरंग शुक्ल, सदर बाजार से मनोज जिंदल सहित कई चेहरों को मौका दिया है. इस लिस्ट में कपिल मिश्रा का नाम भी शामिल है.

यह भी पढ़ें.. Delhi Elections 2025: बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, पूर्व AAP नेता प्रियंका गौतम को कोंडली से टिकट

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली में AAP ने 70 , कांग्रेस 48 और बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की जारी की सूची, किसे कहां से मिला टिकट?, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें