23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन का आरोप लगाकर किया मारपीट, चार जख्मी

डायन का आरोप लगाकर किया मारपीट, चार जख्मी

शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत चौतरा गांव में दबंगों द्वारा एक महिला पर डायन का आरोप लगाते हुए मारपीट किया गया. मारपीट में महिला और उसका पुत्र जख्मी हो गया. पीड़िता ने बताया है कि जब भी किसी का तबीयत खराब होता या बीमार पड़ता है तो पड़ोस के लोग डायन का आरोप लगाकर गाली-गलौज करना शुरू कर देता था. शनिवार की सुबह भी ऐसा हुआ. जब हरि कुमार बिंद, बबलू कुमार बिंद, सुरेंद्र बिंद, सिंघेश्वर बिंद आदि ने डायन का आरोप लगाकर महिला रजिया देवी को गाली गलौज कर रहा था. जब रजिया देवी व उसके पुत्र विशाल कुमार ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. हालांकि इस घटना में हरि कुमार बिंद और सुरेंद्र कुमार बिंद भी जख्मी हुए हैं. घटना को लेकर एक पक्ष के विशाल कुमार पिता रामविलास बिंद ने हरी कुमार बिंद, बबलू कुमार बिंद, सुरेंद्र कुमार बिंद समेत आधे दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें