12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा राष्ट्रसेवा के लिये काम करती है : रघुवर दास

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे. उन्होंने मां की पूजा-अर्चना कर राज्य में सुख, शांति, समृद्धि, विकास व खुशहाली की कामना की.

इटखोरी़ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को मां भद्रकाली मंदिर पहुंचे. उन्होंने मां की पूजा-अर्चना कर राज्य में सुख, शांति, समृद्धि, विकास व खुशहाली की कामना की. मौके पर उन्होंने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता हूं, दास के रूप में काम करूंगा. पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे स्वीकार करूंगा. उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रसेवा के लिये काम करती हैं, सत्ता के लिए नहीं. मां भद्रकाली मंदिर के प्रवेश द्वार पदमा मोड़ व चौपारण मोड़ में भव्य गेट बनाने के लिए एनटीपीसी को कहा. भाजपा नेता सुजीत भारती ने उन्हें मां भद्रकाली की तस्वीर भेंट की. मंदिर पहुंचने से पहले इटखोरी चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया. मंदिर आगमन पर सांसद कालीचरण सिंह, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल ने उनका अभिवादन किया. इस अवसर पर पूर्व विधायक जयप्रकाश सिंह भोगता, मृत्युंजय सिंह, ऋषिबाला सिंह, गोपाल सिंह, मुकेश राम, एमके ऋषि, सतीश सिंह समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें