बारियातू. बारियातू पुलिस ने पोस्ते की अवैध खेती करने के मामले में सात आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार सिंह के अनुसार लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव व वन प्रमंडल पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि बालुभांग पंचायत और लातेहार-चतरा सीमा क्षेत्र में मानत नदी के किनारे वन भूमि पर बड़े पैमाने पर अवैध पोस्ते की खेती की गयी है. टीम ने अभियान चलाते हुए वन भूमि के अलग-अलग प्लॉट पर लगभग नौ एकड़ में फैले अवैध पोस्ते की खेती को ट्रैक्टर से रौंदकर और लाठी-डंडों से पीटकर नष्ट कर दिया था. जांच के बाद खेती करनेवाले बारियातू निवासी मनोज यादव (पिता-जगदेव यादव), जयदीप यादव (पिता-कईल यादव), मनतू गंझू (पिता-सूरत गंझू), शिव प्रसाद यादव (पिता-इंद्रदेव यादव), चतरा के पसागम निवासी चरित्र गंझू, करिवा गंझू व बीरेंद्र गंझू को आरोपी बनाया गया है. सभी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत बारियातू थाना में कांड संख्या 04/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि अन्य लोगों की पहचान की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है