12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ ने इंटरसिटी एक्सप्रेस से शराब जब्त किया

कोडरमा आरपीएफ ने शनिवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक कोच से अंग्रेजी शराब जब्त किया़ हालांकि, इस मामले में किसी को पकड़ा नहीं जा सका़

झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने शनिवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक कोच से अंग्रेजी शराब जब्त किया़ हालांकि, इस मामले में किसी को पकड़ा नहीं जा सका़ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक वशिष्ठ नारायण यादव, आरक्षी संजय कुमार, मंजेश दास कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर गश्त कर रहे थे़ इस दौरान सुबह 7:55 बजे गाड़ी संख्या 13305 अप धनबाद सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या संख्या चार पर रूकी़ ट्रेन के कोच ईआर-085090 को चेक किया गया तो कोच के सीट के नीचे एक काला रंग का पिट्ठू बैग संदिग्ध अवस्था में रखा हुआ पाया गया़ बैग के बारे में आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की गयी तो किसी ने अपना दावा पेश नहीं किया़ बैग को खोल कर देखा गया तो उसमें 27 बोतल अंग्रेजी शराब मिली.

बोल्डर लदे चार हाइवा जब्त

जयनगर. पिपचो-डोमचांच मुख्य मार्ग के बेको नावाडीह के समीप से सीओ सारांश जैन ने शनिवार तड़के बिना चालान के बोल्डर ले जा रहे चार हाइवा को जब्त किया. श्री जैन ने बताया कि हाइवा चालकों से बोल्डर से संबंधित कागजात की मांग की गयी, परंतु वे कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद हाइवा को जब्त कर प्रखंड मुख्यालय परिसर में खड़ा कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें