12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Athletic: एसजीएफआइ अंडर-14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता का रंगारंग उदघाटन

68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-14 बालक व बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शनिवार को मुख्य अतिथि रांची के उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने किया.

रांची. 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-14 बालक व बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शनिवार को मुख्य अतिथि रांची के उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीओ रांची उत्कर्ष कुमार, झारखंड ओलिंपिक एसोासिएशन के महासचिव मधुकांत पाठक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी सचिदानंद तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने कहा कि खेलकूद एवं कला को यहां बेहतरीन मंच देने का काम किया गया है. ऐसे राष्ट्रीय आयोजनों से खेल के साथ-साथ एकता और विविधता भी देखते को मिलती है.

पारंपरिक लोकनृत्य और बैंड की हुई प्रस्तुति

उदघाटन के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय कांके की छात्राओं ने झारखंड वंदना और कित्ते सुदंन हमर झारखंड, नदिया हिलोर मारे रे गीत पर शानदार सामूहिक नृत्य प्रस्तुति दी. वहीं जोनल पुरस्कार विजेता सह राष्ट्रीय पाइप बैंड प्रतियोगिता के लिए चयनित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पूर्वी सिंहभूम की छात्राओं के पाइपर बैंड दल ने भी मनमोहक प्रस्तुति दी.

देशभर की 35 टीमें ले रही है भाग

अंडर 14 बालक-बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देशभर से 35 टीमें रांची आयी है. इनमे 900 से अधिक प्रतिभागी (टीम मैनेजर्स और कोच सहित) रांची में हो रहे प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इसमें सबसे अधिक एथलीट केरल राज्य से है. केरल से कुल 38 खिलाड़ी शामिल हुए है. मेजबान झारखंड से इस प्रतियोगिता में 30 एथलीट शामिल हो रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें