12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19009 नये महिला व पुरुष मतदाताओं के जोड़े गये नाम

29 अक्तूबर से 29 नवंबर तक चले मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बाद जिला निर्वाचन विभाग द्वारा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है.

भभुआ सदर. 29 अक्तूबर से 29 नवंबर तक चले मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बाद जिला निर्वाचन विभाग द्वारा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद विभाग द्वारा जारी किये गये विधानसभा वार मतदाता सूची में भभुआ विधानसभा क्षेत्र में इस बार पुरुषों से अधिक महिला मतदाताओं का नाम जुड़ा है. भभुआ विधानसभा क्षेत्र में हुए संक्षिप्त पुनरीक्षण में जहां 2366 पुरुष और 2637 महिला मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है. वहीं, मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों का नाम अधिक जुड़ा है. मोहनिया विधानसभा में 2881 पुरुष व 2058 महिला मतदाताओं के नाम जोड़े गये. इसी प्रकार रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1675 पुरुष व 1282 महिला व चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 2822 पुरुष व 2688 महिला मतदाताओं के नाम जुड़े हैं. उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर 29 अक्तूबर से 29 नवंबर तक जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्र में संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 चलाया गया था. इस दौरान चारों विधानसभा क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 19009 महिला व पुरुष मतदाताओं के नाम सूची में जोड़े गये हैं. नाम जोड़ने के लिए कर सकते हैं आवेदन उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना प्रस्तावित है. इसको लेकर सभी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण करते हुए उसे जारी कर दिया गया है. वहीं, अगर 18 वर्ष के हुए मतदाताओं का नाम नहीं जुड़ पाया है, तो वैसे पुरुष या महिला नाम जोड़ने का आवेदन कर सकते है. विधानसभा वार जोड़े गये नाम विधानसभा क्षेत्र- पुरुष- महिला 203 रामगढ़ 1675 1282 204 मोहनिया 2881 2058 205 भभुआ 2366 2637 206 चैनपुर 2822 2688 = सभी विधानसभा वार मतदाताओं की सूची विधानसभा क्षेत्र- पुरुष- महिला- कुल मतदाता 203 रामगढ़ 152204 140494 292700 204 मोहनिया 149266 138014 287280 205 भभुआ 149502 137128 286630 206 चैनपुर 177521 162116 339637

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें