12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम के कारण दो ट्रकों की टक्कर में चालक घायल, इमरजेंसी वाहन फंसे रहे

एनएच-19 पर जाम की समस्या आम बात हो गयी है. यहां जाम से पहले तो लोग परेशानी झेलते थे, लेकिन अब तो जाम दुर्घटना का कारण भी बनने लग गया है

मोहनिया शहर. एनएच-19 पर जाम की समस्या आम बात हो गयी है. यहां जाम से पहले तो लोग परेशानी झेलते थे, लेकिन अब तो जाम दुर्घटना का कारण भी बनने लग गया है. शुक्रवार की रात करीब एक बजे उसरी के पास लगे भीषण जाम में दो ट्रकों के बीच हुई टक्कर में एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में ट्रक के केबिन में चालक फंसा रहा, जिसे अथक प्रयास से घंटों बाद बाहर निकाला गया. उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया. ऐसे में साफ शब्दों में कहा जा सकता है की पिछले एक माह से एनएच पर लग रहे जाम की समस्या को लेकर प्रशासन से लेकर एनएचएआइ गंभीर नहीं है. वाहन चालक जाम से दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. मालूम हो कि दो महानगरों को जोड़ने वाली लाइफलाइन कही जाने वाली एनएच 19 सड़क इन दिनी जाम से कराह रही है. यहां दिन हो या रात कब जाम की समस्या शुरू हो जाये, यह कह पाना भी मुश्किल हो गया है. यदि आप एनएच-19 के रास्ते यूपी या झारखंड जाने की सोच रहे हैं तो मोहनिया टोल प्लाजा सहित एनएच-19 पर कब जाम लग जाये कुछ कहा नहीं जा सकता है और शायद आप अपने गंतव्य स्थान तक समय से नहीं पहुंच पायेंगे. ऐसे में पिछले एक माह से जाम से कराह रहे एनएच-19 की दुर्दशा देखने वाला कोई नहीं है. # शुक्रवार की रात तीन किमी लंबा लगा रहा जाम मोहनिया से वाराणसी जाने वाले एनएच के एक लेन में शुक्रवार की शाम शुरू हुई जाम की समस्या जो पूरी रात तक जारी रही, जिसमें करीब तीन किलोमीटर लंबा लाइन लगा रहा. इससे एंबुलेंस सहित कई इमरजेंसी वाहन भी जाम में फंसे रहे. मालूम हो कि शुक्रवार की पूरे रात जाम लगा रहा, जिससे टोल प्लाजा से लेकर कुर्रा गांव तक वाहनों का लंबा लाइन लगा रहा. इसमें कई वाहन राॅन्ग साइड से होकर जाने को मजबूर रहे. # हादसे के बाद केबिन में फंसा रहा चालक मोहनिया के उसरी के पास शुक्रवार की रात करीब एक बजे जाम के कारण दो ट्रकों में हुई भीषण टक्कर के दौरान एक ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि पिछले ट्रक के केबिन में चालक बुरी तरह फंस गया था. इससे गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल ट्रक चालक यूपी के कनौज जिला स्थित छेबरा मऊ थाना के सिकन्दरपुर गांव निवासी ओमप्रकाश शुक्ला के 40 वर्षीय पुत्र गुड्डू शुक्ला बताया जाता है. उसकी स्थिति गंभीर देख वाराणसी रेफर किया गया. # क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में राजमार्ग प्रशासक के परियोजना निदेशक रणजीत कुमार वर्मा ने पूछे जाने पर बताया कि यह बात सही है कि एनएच पर कुछ दिन से जाम लग रहा है. कुछ जगहों पर ओवरब्रिज का निर्माण हो रहा है, जिसका निर्माण अंतिम चरण में है, जिसका निर्माण हो जाने के बाद जाम की समस्या खत्म हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें