12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : शिक्षक हत्याकांड में मुखिया समेत तीन गिरफ्तार, दो की तलाश जारी

उचकागांव के प्रखंड प्रखंड प्रमुख के पिता शिक्षक अरविंद यादव की हत्या में मृतक के भाई की तहरीर पर मुखिया सहित पांच लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी की गयी है. पुलिस ने मुखिया समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

उचकागांव. थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव से झिरवां नदी टोला जाने के क्रम में उचकागांव के प्रखंड प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव के शिक्षक पिता अरविंद यादव की गोली मारकर हुई हत्या में मृतक के भाई की तहरीर पर मुखिया व भाजपा नेता सहित पांच लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी की गयी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए झिरवां पंचायत के पिपराही गांव निवासी मुखिया मो नजीर आलम, शकील उर्फ झूना आलम व श्यामपुर गांव निवासी भाजपा नेता नीरज सिंह को गिरफ्तार कर लिया, जबकि जावेद उर्फ टुना, उजरा नारायणपुर गांव के अक्षय यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस इस मामले में आठ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर चुकी है. एसपी अवधेश दीक्षित खुद इस कांड की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. मुखिया व भाजपा नेता की गिरफ्तारी के बाद स्थिति साफ हो गयी कि राजनीतिक रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस अभी शूटरों की तलाश में रेड कर रही है. गांव में पुलिस कैंप कर रही है. मृतक के भाई शिक्षक राजीव यादव ने आरोप लगाया है कि शुक्रवार की सुबह उनके भाई शिक्षक अरविंद यादव घर से बाइक से विद्यालय जाने के लिए निकले थे. उनके पीछे वे खुद और प्रभाकर कुमार यादव दूसरे बाइक पर सवार होकर एक काम से जा रहे थे. जैसे ही उनके भाई घर से कुछ दूरी पर पहुंचे तभी पहले से घात लगाये अपराधी फायरिंग करने लगे. गोली अरविंद यादव की छाती और पेट में लगी. इसके बावजूद वे लड़खड़ाते हुए जान बचाने के लिए मौके से भागने लगे. तब भी आरोपितों ने पीछे से ताबड़तोड़ गोली चला दी, जिससे अरविंद यादव जमीन पर गिर गये. गोली की आवाज सुनकर मौके पर गांव के लोग पहुंचे तब तक सभी आरोपित दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. शनिवार को दाहा नदी के घाट पर दाह-संस्कार किया गया. बड़े बेटे प्रखंड प्रमुख विश्वजीत यादव ने मुखाग्नि दी.

शिक्षक समाज में आक्रोश, दी श्रद्धांजलि, कार्रवाई की मांग

उचकागांव. शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचे शिक्षकों ने शोकसभा कर दिवंगत शिक्षक की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. इसके बाद उचकागांव थाने में पहुंचे, हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता तथा उचकागांव वीडीओ कुमार प्रशांत को ज्ञापन दिया गया. शिक्षकों का कहना है कि सरकार की गलत नीतियों और ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की वजह से जिले सहित पूरे बिहार में सैकड़ों की तादाद में शिक्षकों की जान चली गयी है. शिक्षकों ने अधिकारियों को दिये ज्ञापन में हत्यारों की गिरफ्तारी तथा ऑनलाइन उपस्थिति पर रोक लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें