12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भगवानपुर हाट में जहरीली शराब से ही हुई थी 28 लोगों की मौत

. भगवानपुर हाट थाना के कौड़िया, वैश्य टोली, खैरा एवं माघर में 16 अक्टूबर को 28 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई थी. इस बात का खुलासा विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर द्वारा पुलिस को भेजी गयी विसरा रिपोर्ट से हुआ है. 24 लोगों के भेजे गये विसरा जांच रिपोर्ट में विधि विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा कहा गया है कि मृतकों के भेजे गये विसरा में जांच के दौरान इथाइल अल्कोहल के साथ साथ हाई प्वाइजन मिथाइल अल्कोहल भी पाया गया है. भगवानपुर थाना के आसपास के गांवों में 16 अक्टूबर को जहरीली शराब पीने से 46 लोगों की मरने की सूचना थी.

संवाददाता, सीवान. भगवानपुर हाट थाना के कौड़िया, वैश्य टोली, खैरा एवं माघर में 16 अक्टूबर को 28 लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से ही हुई थी. इस बात का खुलासा विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर द्वारा पुलिस को भेजी गयी विसरा रिपोर्ट से हुआ है. 24 लोगों के भेजे गये विसरा जांच रिपोर्ट में विधि विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा कहा गया है कि मृतकों के भेजे गये विसरा में जांच के दौरान इथाइल अल्कोहल के साथ साथ हाई प्वाइजन मिथाइल अल्कोहल भी पाया गया है. भगवानपुर थाना के आसपास के गांवों में 16 अक्टूबर को जहरीली शराब पीने से 46 लोगों की मरने की सूचना थी. प्रशासन द्वारा 28 लोगों के मरने की बात स्वीकार किया गया उन 28 लोगों का ही पोस्टमार्टम कराया गया था. विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने के बाद कांड के अनुसंधानकर्ता राजेश कुमार सिंह ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट के ओपिनियन को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग से मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने का अनुरोध किया है. सभी 28 लोगों का सदर अस्पताल के डॉ मुकेश रंजन, डॉ सत्यपाल यादव, डॉ राजीव रंजन एवं डॉ रजनीकांत तिवारी ने पोस्टमार्टम किया था. विधि विज्ञान प्रयोगशाला द्वारा मिथिलेश पटेल-खैरा, प्रदीप मांझी-कौड़ियां टोला, रंजू देवी-खैरा, रविंद्र सिंह- कौड़ियां टोला, बीटू कुमार- कौड़ियां, मोहन साह-माघर, लगन मुसहर-खैरा, सोनू कुमार-लकड़ी नवीगंज, प्रभुनाथ राम, दीपक कुमार-लकड़ी नबीगंज, तिलेश्वर महतो, मुन्ना साह, राजेश पटेल-खैरा, विनय कुमार महतो- माघर, अर्जुन नट-राजपुर, विद्या मांझी, संतोष पटेल-खैरा, धर्मदेव भारती, सविता देवी-खैरा, घुघली महतो-सोंघानी, बैद्यनाथ रावत- कौड़ियां एवं तारकेश्वर महतो-सोघानी सहित 24 मृतकों के विसरा जांच रिपोर्ट पुलिस को भेजा है. 28 मृतकों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट विसरा जांच रिपोर्ट के लिए था पेंडिंग जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र व आसपास के इलाकों में पिछले 16 अक्टूबर को जहरीली शराब कांड में मरे 28 मृतकों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट डॉक्टर की टीम ने किया था. एसआइटी उसकी छाया प्रति लेकर जांच में जुटी थी. डॉक्टरों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कई तथ्य सामने आया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ है कि कई मृतकों का आंख व मुंह खुला हुआ था. हार्ट में ब्लू भी जमा हुआ था. जबकि पेट में पानी जैसा पदार्थ था. इसके अलावा पेट में बचा हुआ खाना भी मौजूद था. डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम में इन तथ्यों को देखा गया है. लेकिन मौत के कारण के अंतिम निष्कर्ष पर डॉक्टरों की टीम नहीं पहुंच सकी है.इसलिए सभी 28 मृतकों का विसरा रिजर्व किया गया था. पुलिस ने इसे जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर भेजा था. एसआइटी कर चुकी है जांच इधर घटना के जांच कर रही एसआइटी ने 19 अक्टूबर को सदर अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम के बिंदुओं पर जांच कर चुकी है. एसआइटी के प्रभारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में टीम पहुंची थी और पोस्टमार्टम करने वाले सभी डॉक्टरों से बारी-बारी से पूछताछ की थी. पोस्टमार्टम के अलावा इलाज के बारे में भी जानकारी ली गई थी. यह जांच सदर अस्पताल में नौ घंटे तक चली थी. इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट की कॉपी एसआइटी अपने साथ ले गई थी. सभी डॉक्टरों का बयान का वीडियो रिकॉर्डिंग भी किया गया था. क्या होता है विसरा रिपोर्ट किसी व्यक्ति की मौत के कारण का पता लगाने के लिए की जाने वाली मेडिकल जांच रिपोर्ट होती है. इसमें, मृत व्यक्ति के शरीर से लिए गए विसरल पार्ट यानी आंत, दिल, किडनी, लीवर वगैरह अंगों का रासायनिक विश्लेषण किया जाता है. इस जांच से मौत का समय, मौत का बताया गया समय, शरीर के अंदरूनी अंगों का रंग, नसों की सिकुड़न, पेट में मिलने वाले खाने के अवशेष वगैरह का पता चलता है. बोले अनुसंधानकर्ता विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुजफ्फरपुर से विसरा रिपोर्ट आया है.रिपोर्ट को सदर अस्पताल भेजा गया है कि मृत्यु के कारणों का सही पता लग सके. पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों द्वारा ओपिनियन को रिजर्व रखा गया था. अब मौत के कारणों का डॉक्टरों द्वारा खुलासा किया जायेगा. राजेश कुमार सिंह, अनुसंधानकर्ता, भगवानपुर हाट थाना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें