बिहारशरीफ. पटना प्रक्षेत्र की आईजी गरिमा मल्लिक शनिवार को बिहार थाना पहुंचकर पुलिस पदाधिकारी के साथ अनुसंधानों की समीक्षा की. करीब 6 घंटे तक अनुसंधानकर्ताओं के साथ बैठक कर लंबित एक एक कांडों की जानकारी लेते हुए कांडों के निष्पादन में आ रही समस्याओं को समझा और दूर करने का आदेश दिया.इस मौके पर उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को सजग रहते हुए अपराध पर अंकुश लगाने , बालू और शराब के अवैध कारोबार को खत्म करने , बेल पर छूटे हुए आरोपियों पर नजर रखना,ठंड के मौसम में बढ़ रहे चोरी और लूट की घटनाओं को देखते हुए गश्त बढ़ाने , थाना में आए लोगों से बेहतर बर्ताव करने समेत कई तरह के पाठ को पढ़ाया. उन्होंने कहा कि पुलिस के कारण लोगों को न्याय मिलने में देरी न हो इस तरह का कार्य न करें. तय समय सीमा के भीतर लोगों का न्याय दिलाकर पुलिस के प्रति विश्वास स्थापित करें. परेशान लोग ही पुलिस के पास आते हैं. उन्हें तंग करने के बजाय थाने आने वाले हर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करनी चाहिए. मौके पर एसपी भारत सोनी, डीएसपी खुर्शीद आलम ,तारकेश्वर सिंह ,रंजन कुमार ,थानाध्यक्ष सम्राट दीपक के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है