12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय जनता दल का गंगहर पंचायत में चला सदस्यता अभियान

जिला राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आरा सदर प्रखंड के गंगहर पंचायत में सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष धनजीत यादव एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष मदन यादव ने किया.

आरा.

जिला राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा आरा सदर प्रखंड के गंगहर पंचायत में सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष धनजीत यादव एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष मदन यादव ने किया. सदस्यता अभियान की शुरुआत मुख्य अतिथि राजद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक मो नवाज आलम उर्फ अनवर आलम ने की. मो नवाज आलम ने अपने संबोधन में राजद की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए सभी को पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि राजद समाज के हर वर्ग के हितों के लिए समर्पित है और सदस्यता अभियान के माध्यम से पार्टी को मजबूत बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है. राजद जिलाध्यक्ष वीरबल यादव ने कहा कि संगठन के माध्यम से आम लोगों के साथ जुड़ाव करके हर स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया है, साथ ही लालू यादव जी के विचार को आगे बढ़ाने और सदस्यता अभियान के लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में राष्ट्रीय जनता दल भोजपुर के एक-एक नेता- कार्यकर्ता लोगों के बीच सदस्यता अभियान चला रहे हैं.इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष धनजीत यादव ने भी पार्टी की विचारधारा और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला. सदस्यता अभियान में स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और राजद की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम में जिप सदस्य धनंजय यादव, भीम यादव, हरिफन यादव, चंदन, देव कुमार, कमलेश, बिजली राम, रामजी यादव, मुन्ना यादव, वीरेंद्र यादव, रंजीत यादव, करीमन राम, कृष्ण राम, राजेंद्र राम, रविशंकर पासवान, गजेंद्र पासवान, सद्दाम, जहांगीर खान, असलम, गुड्डू शर्मा, राजेश महतो, मनोज महतो, सरपंच चंदन प्रसाद सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें