रांची : झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान तकरीबन सभी जिलों में 10 डिग्री से नीचे चला गया है. हालांकि, कनकनी और शीतलहरी से थोड़ी राहत मिली है. जिससे आम दिनों के मुकाबले शनिवार को ठंड कम लगी. मौसम विभाग की मानें तो एक से दो दिन ठंड से लोगों को राहत जरूर मिलेगी. वहीं, रविवार को राज्य के पश्चिमी भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. इसके बाद आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे.
15 जनवरी के बाद फिर से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो राज्य के कई इलाकों में 15 जनवरी तक सुबह सुबह हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा. 14 जनवरी तक पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं. सुबह में धुंध का अनुमान है. 15 जनवरी से मौसम साफ हो सकता है. इसके बाद फिर तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे आ सकता है. राजधानी में शुक्रवार को न्यूनतम पारा 10 डिग्री के पार जा सकता है. जबकि अधि़कतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहेगा.
झारखंड के मौसम से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सबसे कम न्यूनतम तापमान गुमला में
वहीं अगर बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में मौसम शुष्क रहा. कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे का कोहरा भी देखा गया. सबसे अधिक न्यूनतम तापमान गुमला में 3.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि सबसे अधिक उच्चतम तापमान सरायकेला में 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा. बता दें कि पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के कारण झारखंड और आसपास के इलाकों में ठंड पड़ रही है. वहां से आने वाली हवा लोगों को ठिठुरा रही है.