Champions Trophy: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने रवींद्र जडेजा के वनडे करियर पर अपनी राय दी है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी टीम में उनके चयन पर कहा कि रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती इस आईसीसी इवेंट में रवींद्र जडेजा को रिप्लेस कर सकते हैं. चक्रवर्ती ने अब तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है, लेकिन टी20 में उनके हालिया प्रदर्शन ने आईसीसी के इस बड़े इवेंट के लिए उनके चुने जाने की संभावनाओं को बढ़ा दिया है. उन्होंने पिछले साल 7 टी20 मैच खेले और 9.8 की शानदार स्ट्राइक रेट से 17 विकेट चटकाए. वह चल रही विजय हजारे ट्रॉफी में 6 मैचों में 13.89 की स्ट्राइक रेट से 18 विकेट ले चुके हैं.
आकाश चोपड़ा ने की चक्रवर्ती की तारीफ
आकाश चोपड़ा ने पिछले एक साल में सफेद गेंद के क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए चक्रवर्ती की तारीफ की. चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘वरुण चक्रवर्ती एक के बाद एक विकेट ले रहे हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ 5 विकेट लिए थे और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. जब से वह भारतीय टी20 टीम में लौटे हैं, वह हर बार विकेट ले रहे हैं.’
यह भी पढ़ें…
जडेजा ने न कराया होता हार्दिक को रन आउट, तो फैंस को अब तक नहीं चुभता पाकिस्तान से हार का दर्द, VIDEO
Ravindra Jadeja की इंस्टाग्राम स्टोरी से इंटरनेट पर मचा हड़कंप, लगने लगे रिटायरमेंट के कयास
जडेजा का लगातार खराब फॉर्म बना काल
उन्होंने टीम में चक्रवर्ती के लिए रवींद्र जडेजा को बाहर किए जाने की अफवाहों पर भी टिप्पणी की. चोपड़ा ने कहा, ‘अफवाहों का बाजार गर्म है, भारतीय क्रिकेट का माहौल भी ऐसा ही हो गया है क्योंकि हमें कई स्रोत-आधारित खबरें मिलती हैं और उनमें से कुछ सच भी होती हैं. वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता है. अगर उन्हें चुना जाता है, तो कौन बाहर होगा, रवींद्र जडेजा. यही मैं सुन रहा हूं.’ जडेजा पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई आखिरी वनडे सीरीज में टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे थे. उन्होंने आखिरी बार 2023 वनडे विश्व कप में 50 ओवर के प्रारूप में भारत के लिए खेला है.
जडेजा की जगह लेगा यह यह ऑलराउंडर
चोपड़ा ने आगे भविष्यवाणी की कि अक्षर पटेल को बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में जडेजा के ऊपर टीम में चुना जाएगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मैंने ऐसा नहीं सुना होगा, लेकिन अब ऐसा हो गया है कि रवींद्र जडेजा को नहीं चुना जाएगा और आप उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को एकादश में देख सकते हैं. इसकी प्रबल संभावना है. इसलिए आप जड्डू की जगह अक्षर को देख सकते हैं.’