Weather News: मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण 12 जनवरी को उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में आंधी-तूफान के साथ वर्षा और ओलावृष्टि होने की संभावना है. हरियाणा में मध्यम वर्षा और हल्की आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ स्थानों में 12 और 13 जनवरी को रात/सुबह के समय घने से बहुत घाना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
झारखंड में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 12 जनवरी को सुबह कहीं-कहीं हल्के कोहरे की संभावना है. अगले दो से तीन दिन न्यूनतम 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश की संभावना
12 जनवरी को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति की संभावना है. दिल्ली, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग इलाकों में रात/सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है.
यह भी पढ़ें: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से बदला मौसम, होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग का आया अलर्ट
इन राज्यों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना
12 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना है; पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश और तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी के इन क्षेत्रों में मछुआरों में न जाने की सलाह
12 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में ठंडे दिन की स्थिति की संभावना है. श्रीलंका तट के उत्तर में बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम, मन्नार की खाड़ी और आसपास के कोमोरिन क्षेत्र में 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने की संभावना है. मछुआरों को इन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है.
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर जारी, बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है और स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार को निचले व मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश और मध्यम व ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग जगह पर बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने बताया कि 14 जनवरी 2025 की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी का भी अनुमान है.
दिल्ली में रविवार को हल्की बारिश हो सकती है
मौसम विभाग ने दिल्ली में रविवार को आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है. अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. शनिवार को भी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई थी.
राजस्थान में होगी बारिश
मौसम केंद्र ने पश्चिमी विक्षोभ के असर से 12 जनवरी से पुनः मौसम शुष्क रहने और कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है.