प्रबंधन के आग्रह पर पटेल सेवा संस्थान ने अस्पताल को दिया 50 जोड़ी चप्पललखीसराय. शहर के पचना रोड निवासी सह पटेल सेवा संस्थान के संस्थापक अभिषेक पटेल द्वारा शनिवार को अति संवेदनशील वार्ड में शामिल ऑपरेशन थिएटर, लेबर एवं एसएनसीयू वार्ड में संक्रमण से बचाव के लिए सदर अस्पताल प्रबंधन को 50 जोड़ी हवाई चप्पल उपलब्ध कराया. सदर अस्पताल में पिछले लगभग छह माह से इन तीनों वार्ड में संक्रमण से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में हवाई चप्पल उपलब्ध नहीं था. जिसके कारण स्वास्थ्य कर्मी के साथ मरीज और परिजन के इन तीनों वार्ड में आवागमन के कारण संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती थी. हवाई चप्पल के अभाव में मजबूरन स्वास्थ्य कर्मी अपने घर से पहन कर आने वाले चप्पल या जूते के साथ ही वार्ड में मरीज का इलाज ऑपरेशन व डिलीवरी करने की कार्य को अंजाम दे रहे थे. सदर अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती ने बताया कि विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये हवाई चप्पल जान-बूझकर या भूलवश इलाज के लिए संबंधित वार्ड में आने वाले मरीज व परिजन के द्वारा लेकर चले जाने से बाद में चप्पल की कमी हो गयी. उन्होंने बताया कि डीएस डॉ राकेश कुमार से परामर्श कर पटेल सेवा संस्थान के संस्थापक द्वारा शनिवार को मरीज हित में हवाई चप्पल उपलब्ध कराया. उन्होंने बताया कि संस्थान से उपलब्ध कराये गये हवाई चप्पल को डीएस के उपस्थिति में तीनों वार्ड के इंचार्ज को बुलाकर सुपूर्द कर दिया गया. मौके पर सुनील कुमार, विनोद कुमार एवं मनीष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है