दरभंगा. अयोध्या में जन्मभूमि पर प्रतिष्ठित प्रभु श्रीराम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर जगत जननी जानकी की धरती राममय नजर आयी. जगह-जगह विशेष अनुष्ठान के साथ भंडारे का आयोजन हुआ. श्रद्धालु समाज सुबह से लेकर रात तक भगवान श्रीराम की वंदना में जुटे रहे. भक्ति गीतों के बाेल वातावरण में श्रद्धा के रस घोलते रहे. इस अवसर पर रविवार को राम उत्सव संकीर्तन पद यात्रा के तत्वावधान में आकर्षक शोभा यात्रा भी निकाली जायेगी. गाजे-बाजे के संग निकलनेवाली इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे. उल्लेखनीय है कि पिछले साल 2024 में 22 जनवरी को सदियों के संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के आलोक में प्रभु श्रीराम लला की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा अयोध्या में उनकी जन्मी स्थली पर की गयी थी. भारती काल गणना के अनुसार वह तिथि 11 जनवरी शनिवार को इस वर्ष थी. इसी वजह से आज श्रद्धा के वातावरण में उत्साह के साथ विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया. शहर से लेकर गांव तक प्राय: सभी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गयी. सुंदरकांड, हनुमान चालीसा, श्रीरामचरित मानस आदि का सामूहिक पाठ किया गया. इसे लेकर मंदिरों की विशेष साज-सज्जा की गयी थी. रामपुर रहमगंज में भगवा झंडे से सजटावट की गयी थी. इसमें विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सहित विभिन्न संगठनों की सक्रिय हिस्सेदारी रही. श्रद्धालुओं ने भी मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है