रांची. रिम्स में एमआरआइ मशीन मार्च तक आने की उम्मीद है. इस मशीन के आने के बाद जांच की संख्या का आकलन किया जायेगा. जांच की अधिकता को देखकर दूसरी एमआरआइ मशीन मंगायी जायेगी. हालांकि दूसरी एमआरआइ मशीन के लिए निविदा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. यह मशीन भी उच्च क्वालिटी की मंगायी जायेगी.
फिलहाल रिम्स में एमआरआइ मशीन नहीं
फिलहाल रिम्स में एमआरआइ मशीन नहीं है, इसलिए मरीजों को निजी जांच सेंटर में जाना पड़ रहा है. वहीं, सबसे ज्यादा परेशानी आयुष्मान भारत योजना और नि:शुल्क जांच की सुविधा लेने वाले मरीजों को हो रही है. ऐसे मरीजों की जांच सरकार के अधिकृत जांच सेंटर हेल्थ मैप में भी नहीं हो रही है. हेल्थ मैप द्वारा पूर्व की बकाया रकम नहीं मिलने का हवाला देते हुए जांच पर रोक लगा दी गयी है. इससे ही परेशानी बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है