रांची. सेंट्रल इमरजेंसी में मरीजों की बढ़ती संख्या और बेड की कमी को दूर करने की पहल की गयी है. रिम्स प्रबंधन ने अतिरिक्त विंग के लिए ऑन्कोलॉजी बिल्डिंग के चौथे तल्ले का चयन किया है. यहां पर 70 बेड तक लगाने की संभावना दिखी है. रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने शनिवार को चिह्नित जगह का निरीक्षण किया और शीघ्र बेड लगाने का निर्देश दिया.
स्वास्थ्य मंत्री ने निरीक्षण किया था
स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने सेंट्रल इमरजेंसी का निरीक्षण किया था. इसमें मरीजों की बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया था. उन्होंने ट्रॉमा सेंटर की बिल्डिंग के दूसरे तल्ले पर स्थित ऑपरेशन थियेटर में बेड लगाने के लिए कहा था. हालांकि वहां इतनी संख्या में बेड लगाना संभव नहीं था, इसलिए प्रबंधन ने ऑन्कोलॉजी बिल्डिंग में अतिरिक्त विंग स्थापित करने का फैसला लिया है.
निदेशक ने वार्ड में सुविधाओं की जानकारी ली
इधर, डॉ राजकुमार ने ऑन्कोलॉजी बिल्डिंग में भर्ती मरीजों के परिजनों से मुलाकात की. वार्ड में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली. परिजनों ने रिम्स में मिल रही सुविधाओं को संतोषजनक बताया. उन्होंने कहा कि दवाइयां भी उपलब्ध करायी जा रही हैं. हालांकि कुछ मरीजों ने बाहर से दवाइयां खरीदने की बात भी कही. इसके बाद निदेशक ने कहा कि कुछ आवश्यक दवाइयां अभी रिम्स में उपलब्ध नहीं हैं और उनकी सूची तैयार की जा रही है. शीघ्र ही दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है