रांची. झारखंड अलग राज्य चिन्हित आंदोलनकारी कल्याण समिति का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को डीसी मंजूनाथ भजंत्री से मिला. केंद्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार साहू ने डीसी को बताया कि 428 आंदोलनकारियों को चिन्हित किया गया है. सरकार के निर्देश पर सभी जिलों में 26 जनवरी को आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जा रहा है. ऐसे में जिला में अपने स्तर से जांच कराकर आंदोलनकारियों को सम्मानित व प्रशस्ति पत्र दिया जाये. वहीं 26 जनवरी के कार्यक्रम में अलग से बैठने की व्यवस्था की जाये.
आदेश के बाद भी बोड़ेया रोड रह गया बदहाल
रांची.पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के बाद भी बोड़ेया रोड की स्थिति नहीं सुधरी. इस सड़क की स्थिति करीब छह माह से खराब है. यहां से होकर आना-जाना मुश्किल हो रहा है. पाइपलाइन बिछाने के नाम पर सड़क खोदी गयी थी. पाइपलाइन तो बिछा दी गयी, लेकिन सड़क को ठीक से दुरुस्त नहीं किया गया. मिट्टी निकाल कर सड़क पर रख दी गयी. मिट्टी और अन्य सामग्री सड़क पर ही छोड़ दी गयी थी, जिससे सड़क भी संकीर्ण हो गयी. अब जाकर गड्ढे को तो भरा गया, लेकिन सड़क पूरी तरह दुरुस्त नहीं हुई. सड़क को पहले की तरह पक्का करना था, लेकिन उसे ऐसे ही छोड़ दिया गया है. इस मामले की जानकारी मिलने पर प्रधान सचिव ने इसे दुरुस्त कराने का आदेश दिया था. उन्होंने इसे प्राथमिकता से बनवाने को कहा था, लेकिन अभी तक इस पर कार्रवाई नहीं की गयी.डाक्टर्स वाइव्स एसोसिएशन ने खिचड़ी वितरित किया
रांची. डॉक्टर्स वाइव्स एसोसिएशन ने शनिवार को रिम्स परिसर में जरूरतमंदों के बीच खिचड़ी का वितरण किया. अध्यक्ष विनिता शरण ने कहा कि जनसेवा कार्यक्रम के तहत यह आयोजन किया गया. इस अवसर पर झूमा सरकार, आरती सिंह, अंजू कुमारी सिंह, मधु गुप्ता, नीलम शेखर और सुप्रिया ठाकुर आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है