संवाददाता, पटना पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने वायु, जल और ध्वनि प्रदूषण की समस्या से निबटने में आमलोगों से सहयोग की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बावजूद इसकी बिक्री और इस्तेमाल के खिलाफ सभी स्थानीय नगर निकायों में सिटी स्क्वाड के माध्यम से छापेमारी का निर्देश दिया. साथ ही इसकी समीक्षा जिला पर्यावरण समिति से करवाकर जिला पर्यावरण समिति के संयोजक–सह–वन प्रमंडल पदाधिकारी से इसकी रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा है कि सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ प्रखंड स्तर पर भी व्यापक प्रचार–प्रसार किये जाने की आवश्यकता है. मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने यह बातें शनिवार को अरण्य भवन में राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहीं. नदियों की गुणवत्ता बनाये रखने का निर्देश मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने गंगा और सहायक नदियों की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए काम करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गया धार्मिक दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण स्थल है. इसे देखते हुए बोधगया से गया तक विभिन्न स्थलों और नदी के किनारे होर्डिंग के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है