23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

पटना-अरवल जिला के बॉर्डर पर इमामगंज थाना क्षेत्र के मुगिंला -पालीगंज पथ पर शनिवार को साइकिल से जा रहे एक युवक को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया.

प्रतिनिधि, पालीगंज

पटना-अरवल जिला के बॉर्डर पर इमामगंज थाना क्षेत्र के मुगिंला -पालीगंज पथ पर शनिवार को साइकिल से जा रहे एक युवक को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दिया. इससे साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में ग्रामीणों ने इमामगंज थाने को घटना की सूचना दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज लाया . वहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना एम्स भेज दिया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.

मृतक की पहचान किंजर थाना क्षेत्र के पुरनिया गांव निवासी रफिक अंसारी के 40 वर्षिय पुत्र गफुर अंसारी के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक किंजर थाना क्षेत्र के पूर्णिया गांव निवासी के 40 वर्षीय पुत्र अंसारी जो इमामगंज बाजार के बम्बे ट्रेलर में दर्जी का काम करता था. वह साइकिल से इमामगंज बाजार जा रहा था . इसी बीच सामने आ रहे ट्रैक्टर से उसकी टक्कर हो गयी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना इमामगंज थाने को दी. मौके पर पहुंची 112 पुलिस की टीम ने उसे उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज लाया . यहां से गंभीर स्थिति देखते हुए उसे एम्स सफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें