23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum News : सुनील दा के सपनों का झारखंड बन रही हेमंत सरकार : रामदास सोरेन

घाटशिला के शहीद स्थल बाघुड़िया में सुनील महतो की जयंती व गुरुजी शिबू सोरेन का जन्मदिन दिन मना

गालूडीह. शहीद स्थल बाघुड़िया में शनिवार को पूर्व सांसद शहीद सुनील महतो की 59 वीं जयंती और दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन मनाया गया. मुख्य अतिथि झारखंड के स्कूली शिक्षा, साक्षरता और निबंधन मंत्री रामदास सोरेन ने शहीद स्तंभ पर माल्यार्पण किया. शहीद सुनील महतो की आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रखा गया. शहीद मैदान में केक काटा गया. स्कूली बच्चों और ग्रामीणों में केक बांटा गया. इस दौरान शहीद सुनील महतो अमर रहे, शिबू सोरेन जिंदाबाद, जय झारखंड के नारे लगे. मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि शहीद सुनील दा के सपनों का झारखंड बनने की ओर अग्रसर है. हेमंत सोरन सरकार शहीदों के परिवारों और आंदोलनकारियों को उचित सम्मान दे रही है. बाघुड़िया आदर्श गांव बना है. इसका विकास हो रहा है.

मंत्री ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन ने अलग राज्य के लिए 40 साल आंदोलन किया. वे जेल गये.उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद आज पहली बार शहीद स्थल बाघुड़िया पहुंचा हूं. उन्होंने कहा जल्द झारखंड की सूरत बदेली. विकास होगा और पलायन रुकेगा. युवाओं को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि सांसद सुनील महतो पर झारखंड आंदोलन के दौरान कई केस लगे थे. मेरे ऊपर 14 केस लगे थे. मैं तीन महीने जेल में रहा. राज्य में कई डिग्री और इंजीनियरिंग कॉलेज खुलेंगे. सरकार हर साल 25 विद्यार्थियों को विदेश भेज रही है. राज्य में एपोलो अस्पताल खुलेगा. आइएएस और आइपीएस के लिए कोचिंग सेंटर खुलेगा. विद्यालयों में मातृ भाषा में पढ़ाई होगी.

500 विद्यार्थियों के बीच कॉपी-कलम और मिठाई बांटी

बाघुड़िया शहीद मैदान में मंत्री ने बाघुड़िया उउवि और गांव के करीब 500 स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच कॉपी-कलम, चॉकलेट का पैकेट और मिठाई का वितरण किया. मौके पर झामुमो नेता लाल्टू महतो, कालीपद गोराई, कान्हू सामंत, जगदीश भकत, वकील हेंब्रम, रामदास हांसदा, दुर्गा मुर्मू, रतन महतो, श्रवण अग्रवाल, मंटू महतो, निर्मल चक्रवर्ती, सोनाराम सोरेन, अवनिी महतो, बबलू हुसैन, शेख बदरूद्दीन अली, धीरेन महतो, सुखलाल हांसदा, अंपा, सुनील मार्डी, दुलाराम, बादल किस्कू, ध्यानचंद सोरेन, मंगल सिंह, फूलचांद टुडू, ग्राम प्रधान पुरुषोत्तम सोरेन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें