प्रतिनिधि, समेलीपोठिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राज्यमार्ग 31 बखरी के समीप शनिवार को नवगछिया से कटिहार के काढ़ागोला भैंसदियारा जा रहे 46 वर्षीय विनोद ठाकुर सड़क किनारे बखरी के समीप बेहोशी की हालत में मिले. जिसे स्थानीय लोगों ने आनन फानन में समेली प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में विनोद ठाकुर की मौत हो गयी. मृतक के चचेरे भाई अजय ठाकुर ने बताया कि विनोद ठाकुर नवगछिया नवादा का निवासी है. जो काढ़ागोला भैंसदियारा अपनी बहन के घर मिलने जा रहा था. शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिली और सभी समेली प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पहुंचे. जहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. लोगों से जानकारी मिली कि किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत हुई है. पोठिया थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भेजा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है