बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू के तत्वावधान में अल्पसंख्यक विकास रथयात्रा पूरे प्रदेश में भ्रमण कर रही है.रथ नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड पहुंचा. अपराह्न चार बजे से स्टेशन रोड नवगछिया आनंद विवाह भवन हाल में जिलाध्यक्ष नवगछिया मो शकीलउद्दीन की अध्यक्षता में नवगछिया अल्पसंख्यक जिला कमेटी पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं व अल्पसंख्यक समाज के साथियों के साथ बैठक की. संचालन जिलाउपाध्यक्ष मो शाहिद रजा ने किया. बैठक कहकशां परवीन, अशरफ अंसारी साहब, मेजर इकबाल हैदर खान व त्रिपुरारी कुमार भारती मौजूद थे. प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी ने कहा कि जिस प्रकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुसलमानों के लिए विकास का काम किया है, उस प्रकार मुसलमानों का वोट नीतीश कुमार को नहीं मिल पाया है. अल्पसंख्यक विकास यात्रा से अपनों के बीच जाकर इसी को बताया जा रहा है. अल्पसंख्यकों के विकास के लिए बिहार सरकार ने शिक्षा और रोजगार लोन के साथ-साथ बहुत सारी योजनाएं चलायी है. सभी बुनियादी समस्याओं को सुलझाया है. पूरे बिहार में 40 हजार वार्ड अध्यक्ष बनाना है और नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करना है. साथ चल रहे मेजर इकबाल हैदर खान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कब्रिस्तान की घेराबंदी करके पूरे बिहार में तनाव के माहौल को खत्म किया है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम संगठन के सभी साथियों के साथ मिल कर अल्पसंख्यकों के गांव-गांव और समाज के बीच जाकर नीतीश कुमार के मुसलमान के लिए किये गये कार्यों को गिनायेंगे और मुसलमानों का वोट जदयू को दिलायेंगे. बैठक में शबाना आजमी, कुमार मिलन सागर, अजीत कुमार पटेल, दिनेश पासवान, मो मंजूर आलम, गुलाम अली, मो फिरदौस, मो फारूक, मो ताजुद्दीन, मो मिस्टर, मो अमजद, मो अजदान, मो आकिब, शेख इश्तिहार, मो आरिफ, डॉ मो इस्लाम व सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
भवनपुरा टोला में कंबल वितरित
लायंस क्लब नवगछिया टाउन के सौजन्य से खरीक स्टेशन, भवनपुरा टोला में माता स्व गिनिया देवी व पिता स्व नारायण लाल जी चौधरी की स्मृति में पुत्र सुभाषचंद्र चौधरी व पौत्र संजय चौधरी तथा लायंस के सदस्यों ने जरूरतमंद लोगों में 60 कंबल, मोजा, शॉल व बच्चों में बिस्कुट का वितरण किया. मुख्य अतिथि जीएसटी स्पेशल कमिश्नर संजय मावनडियां व संयोजक सेवा निवृत्त एडीएम लायन जयशंकर प्रसाद मंडल थे. अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन विनोद कुमार चिरानियां व संचालन क्लब सचिव लायन प्रवीण कुमार केजरीवाल ने किया. कार्यक्रम में जिला को-ऑर्डिनेटर लायन पवन कुमार सर्राफ, लायन अजय कुमार रुंगटा लायन कमलेश कुमार अग्रवाल, लायन सुरेंद्र कुमार चौधरी, लायन अभय प्रकाश मुनका, लायन नरेश केडिया, लायन भगवती पनसारी, लायन आनंद कृष्ण रुंगटा, लायन केशव पंसारी व स्थानीय लोगों का सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है