-सीतामढ़ी जिला के बाजपट्टी थाना के हुमायूंपुर का रहने वाला है पीड़ित
– बैग में 30 हजार नकदी, मोबाइल फोन व अन्य सामान ले गया बदमाशमुजफ्फरपुर.
आगे मर्डर हो गया है, सड़क पर काफी पुलिस है. सभी यात्रियों की जांच कर रही है, आप नीचे उतरिए हम गाड़ी घुमा रहे हैं. यात्री के नीचे उतरते ही ऑटो चालक उसका सामान लेकर फरार हो गया. ऑटो में यात्री का बैग था उसमें 30 हजार नकदी, मोबाइल फोन व कीमती कपड़े थे. घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक के पास की है. पीड़ित यात्री सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के हुमायूंपुर निवासी मो. जब्बार है. उसने ब्रह्मपुरा थाने में ऑटो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दी है. पुलिस ऑटो चालक का सुराग लगाने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पीड़ित यात्री ने ब्रह्मपुरा पुलिस को दिये आवेदन में मो. जब्बार ने बताया है कि वह शुक्रवार की सुबह दिल्ली से बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट से जंक्शन पर उतरा. वहां से ऑटो बैरिया के लिए भाड़ा किया. जैसे ही गाड़ी लक्ष्मी चौक मछली मंडी से आगे बढ़ी कि ऑटो चालक ने उसको डराते हुए कहा कि आगे मर्डर हो गया है. सड़क पर काफी संख्या में पुलिस है. एक- एक यात्री व गाड़ी की तलाश की जा रही है. आप नीचे उतरिए गाड़ी घुमाना है. वह जैसे ही नीचे उतरा कि चालक तेजी से गाड़ी लेकर भाग निकला. वह शोर मचाते हुए पीछे दौड़ा लेकिन, पकड़ में नहीं आ पाया.सड़क पर ऑटो लगाने वाले को नगर थानेदार ने दी चेतावनी
मुजफ्फरपुर .
नगर थानेदार शरत कुमार भारी संख्या में पुलिस टीम के साथ शनिवार की शाम स्टेशन रोड पहुंचे. पुलिस ने सड़क किनारे संदिग्ध तरीके से खड़े किये गए ऑटो चालकों से पूछताछ की. उनके गाड़ी की कागजात व ड्राइविंग लाइसेंस की जांच किया. सभी ऑटो चालकों को पार्किंग के अंदर ही अपनी गाड़ी को लगाने की हिदायत दी. लगातार जंक्शन से यात्री को बैठाकर रास्ते में ले जाकर लूटपाट की हो रही घटना के बाद नगर थानेदार ने शनिवार की शाम यह जांच अभियान चलाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है