23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूलों ने पोर्टल पर अपलोड नहीं की इनटेक कैपिसिटी

निजी स्कूलों ने पोर्टल पर अपलोड नहीं की इनटेक कैपिसिटी

-आठ जनवरी तक मांगा गया था सीटाें की कुल संख्या का विवरण

– प्रदेश भर में मुजफ्फरपुर की स्थिति सबसे खराब

मुजफ्फरपुर.

शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजाेर वर्ग के छात्र-छात्राओं के नामांकन की प्रक्रिया में लापरवाही बरती जा रही है. निजी स्कूल इनटेक कैपिसिटी की जानकारी नहीं दे रहे हैं. विभाग की ओर से इसको लेकर ज्ञानदीप पोर्टल लांच किया गया है. इसके माध्यम से सभी मान्यताप्राप्त निजी स्कूलों को कक्षावार अपने कुल सीटों की स्थिति स्पष्ट करनी है. कुल सीट में से 25 प्रतिशत सीटों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों का दाखिला किया जाएगा. इसको लेकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में इसी रिक्ति के आधार पर बच्चों को स्कूल आवंटित किया जाएगा. इसकी रिपोर्ट में प्रदेश भर में मुजफ्फरपुर जिले की स्थिति बेहद खराब है. सभी 16 प्रखंडों को मिलाकर कुल 663 स्कूल पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं, जबकि इनमें से अबतक 184 स्कूलों ने ही इनटेक कैपिसिटी की रिपोर्ट पोर्टल पर दी है. इस पर शिक्षा विभाग की ओर से नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा गया है.

25 जनवरी तक छात्रों का होगा पंजीयन

आरटीइ के तहत दाखिले के लिए 25 जनवरी तक छात्रों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा. पंजीकृत छात्रों का सत्यापन 30 दिसंबर से 10 फरवरी 2025 तक होगा. सत्यापित छात्रों काे 15 फरवरी को ऑनलाइन स्कूल आवंटित किया जायेगा. चयनित विद्यार्थियों को स्कूलों में 16 से 28 फरवरी तक दाखिला लेने का समय दिया जाएगा.

एक लाख तक वार्षिक आय वाले बच्चे कर सकते हैं आवेदन

शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटों पर वैसे अलाभकारी समूह के बच्चों का दाखिला होगा. जिनके अभिभावक की वार्षिक आय एक लाख रुपये तक होगी. वहीं कमजोर वर्ग की श्रेणी में वैसे बच्चों का ही आवेदन लिया जायेगा, जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय दो लाख रुपये तक होगी. दाखिले के लिए बच्चों की जन्म तिथि दो अप्रैल 2017 से एक अप्रैल 2019 के बीच होनी चाहिए.

प्रखंड, कुल स्कूल, इनटेक कैपिसिटी अपडेटेड स्कूल

औराई-17, 2बंदरा- 8, 3माेतीपुर- 39, 12

बोचहां- 22, 5मुरौल- 8, 3

गायघाट- 19, 2कांटी- 44, 10

कटरा- 25, 9कुढ़नी- 69, 26

मड़वन- 20, 7मीनापुर- 19, 4

मुशहरी- 253, 80पारू- 32, 5

साहेबगंज- 26, 7सकरा- 26, 2

सरैया- 36, 7कुल- 663, 184

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें