सीएम को लिखा पत्र, आरोपों के घेरे में बीएसएफ
प्रतिनिधि, बनगांव.
उत्तर 24 परगना के बनगांव नगरपालिका के चेयरमैन गोपाल सेठ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर बीएसएफ पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है. उन्होंने पत्र लिखकर शिकायत की है कि सीमा पर निगरानी ठीक से नहीं की जा रही है, जिसका लाभ उठाकर बांग्लादेशी घुसपैठिये भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. श्री सेठ ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से इस मामले पर गौर करने की अपील की है. मालूम हो कि बनगांव में सीमांत इलाके में एक के बाद एक बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार किये जा रहे हैं. श्री सेठ ने आरोप लगाया है कि भारत-बांग्लादेश सीमांत इलाके में बीएसएफ की नजरदारी में कमी है. कई जगह सीमांत इलाके में लाइट की भी सही व्यवस्था नहीं है. इन सबका लाभ उठाकर घुसपैठिये भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे हैं और बीएसएफ कुछ नहीं कर पा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है