कोलकाता. युवा पीढ़ी में शास्त्रीय संगीत के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए बंगाल में तीन दिवसीय शास्त्रीय संगीत सम्मेलन का आयोजन 15 जनवरी से रवींद्र सदन में होगा, जो 17 जनवरी तक चलेगा. नंदन-4 में शनिवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में पर्यटन व सूचना एवं संस्कृति राज्य मंत्री इंद्रनील सेन ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा से राज्य में कई परियोजनाओं को डेवलप करने के साथ क्लासिकल संगीत को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. इस साल क्लासिकल म्यूजिक काॅन्फ्रेंस 15 से 17 जनवरी तक रवींद्र संदन परिसर में आयोजित की जायेगी. इस सम्मेलन में न केवल संगीत प्रेमियों को आनंद आयेगा, बल्कि अन्य लोगों को कई संगीत कलाकारों को सुनने व उनके परफॉरमेंस को देखने का मौका मिलेगा. इस बार क्लासिकल म्यूजिक काॅन्फ्रेंस 2025 में देशभर से शास्त्रीय संगीतकार आयेंगे. इसमें विशिष्ट अतिथि व शिल्पी के रूप में पंडित हरि प्रसाद चौरसिया मुख्य आकर्षण रहेंगे. इनके अलावा शास्त्रीय संगीत जगत के कलाकार उस्ताद शाहिद परवेज, उस्ताद निशाद खान, पंडित कुमार बोस, पंडित सपन चौधरी, पंडित अनिंद्य चटर्जी, कबीर सुमन, पंडित अभिजीत बनर्जी, उस्ताद शाबिर खान, पंडित समर साहा, पंडित तरुण भट्टाचार्य अपना परफॉरमेंस देंगे. संगीत मेले में युवा कलाकारों में रितेश और रजनीश मिश्र, कोयल दासगुप्त नाहा, देवर्षि भट्टाचार्य और अन्य कलाकार भी भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है