बाढ़. अलखनाथ रोड में एक्साइज एक्ट में शराब पीने के मामले में गिरफ्तार बंदी पेशी में ले जाने के दौरान शनिवार की शाम हथकड़ी सरका कर गंगा नदी में कूद पर भागने की कोशिश की. लेकिन सिपाही सुनील कुमार ने जान पर खेल कर उसे गंगा नदी के दूसरे किनारे में पकड़ लिया. फिर बाद में न्यायिक दंडाधिकारी के सामने बंदी को पेश किया गया. पत्नी और बहू के साथ शराब पीकर मारपीट करने के आरोप में मरांची निवासी अजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. केस दर्ज करने के बाद उसे बाढ़ कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया था. पुलिस अभिरक्षा में अजय कुमार को अलखनाथ रोड के रास्ते पैदल ले जाया जा रहा था. इस दौरान बंदी हाथ से हथकड़ी सरका कर सड़क किनारे स्थित गंगा में कूद कर भागने की कोशिश की. इसके बाद चौकीदार ने उसे गंगा में कूद कर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चौकीदार डूबने लगा . तब वह किनारे आ गया. इस दौरान बंदी गंगा नदी में तैरते हुए दूसरे किनारे जाने लगा . इसके बाद सिपाही सुनील कुमार गंगा में कूद कर बंदी को दूसरे किनारे पर पहुंचने के तुरंत बाद ही पकड़ लिया. इसके बाद उसे दोबारा वापस लाया गया. बंदी को कोर्ट में पेश किया गया. इस संबंध में बंदी अजय कुमार ने बताया कि वह भाग घर जाने की कोशिश की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है