जमशेदपुर. राजेंद्र विद्यालय की 54वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया. प्रतियोगिता में रेड हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. ब्लू हाउस को बेस्ट मार्च पास्ट का खिताब मिला. सीनियर बालक वर्ग में प्रत्युष राठौड़ और बालिका वर्ग में नंदनी झा को बेस्ट एथलीट घोषित किया गया. जूनियर बालिका वर्ग व बालक वर्ग में क्रमश: समृद्धि मिश्रा और अग्रिम भारद्वाज को बेस्ट एथलीट चुना गया. प्रतियोगिता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के शिक्षामंत्री रामदास सोरेन, बीएन चौधरी, एसके सिंह, पीसीएन सिं, अमरेश सिन्हा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है