जमशेदपुर. 38वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन 28 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक उत्तराखंड में होगा. नेशनल गेम्स के दौरान होने वाली इंडोर हैंडबॉल और बीच हैंडबॉल के लिए इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने 100 क्वालिफाइड तकनीकी पदाधिकारी की सूची जारी की. इसमें जमशेदपुर के पांच क्वालिफाइड तकनीकी पदाधिकारी का नाम शामिल है. इंडोर हैंडबॉल में झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव खुर्शीद खान रेफरी की भूमिका में नजर आयेंगे. वहीं, आरएमएस खूंटाडीह के साहेब अली तकनीकी पदाधिकारी की भूमिका निभायेंगे. बीच हैंडबॉल में एहसीन इंटरनेशनल स्कूल के खेल शिक्षक सैयद शमीम अहमद रेफरी की भूमिका में नजर आयेंगे. टाटा स्टील खेल विभाग के प्रशिक्षक व पूर्व अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी फिरोज खान और इमरान मसूद खान बीच हैंडबॉल में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में अपना योगदान देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है