लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत मोहनपुर पंचायत में वर्तमान पैक्स अध्यक्ष ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर अपने चहेते को पैक्स प्रबंधक बनाये जाने का आरोप लगाया था. हालांकि वर्तमान पैक्स प्रबंधक की नियुक्ति गलत तरीके से होने के आरोप को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विनय कुमार ने सिरे से खारिज कर दिया है. प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने वर्तमान पैक्स प्रबंधक विकास यादव की नियुक्ति को जायज ठहराते हुए जांच रिपोर्ट डीसीओ को समर्पित की है. दरअसल मोहनपुर पंचायत के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष ने वर्तमान पैक्स प्रबंधक विकास यादव की नियुक्ति को चुनौती देते हुए इस संबंध में एक आवेदन डीसीओ को दिया था. उसकी नियुक्ति के प्रक्रिया की जांच की मांग की थी. डीसीओ ने जांच का जिम्मा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विनय कुमार को सौंपा था. बीसीओ ने जांच की और रिपोर्ट में बताया कि पैक्स प्रबंधक के पद के लिए सभी आवेदकों द्वारा दिये गये योग्यता प्रमाण पत्र एवं चयन समिति द्वारा बनायी गयी मेधा सूची एवं प्रबंधक की नियुक्ति के लिए बनी चयन समिति के प्रस्ताव से प्रतीत होता है कि वर्तमान पैक्स प्रबंधक विकास यादव की नियुक्ति आदेश कार्मिक सेवा नियमावली के तहत की गयी है. इसके साथ ही चयन समिति द्वारा बनायी गयी मेधा सूची पर दावा आपत्ति करने की तिथि निर्धारित की गयी थी. और निर्धारित अवधि में सभी दावा आपत्ति पर विचार-विमर्श करने के बाद पुन: चयन समिति की बैठक की गयी. उक्त बैठक में अंतिम रूप से विकास यादव को मोहनपुर पैक्स का प्रबंधक नियुक्त किया गया. यहां बता दें कि मोहनपुर पंचायत के वर्तमान पैक्स अध्यक्ष बहादुर यादव ने डीसीओ को आवेदन देकर पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुलोचना कुमारी पर उनके कार्य को अवरुद्ध करने की मंशा से अपने चहेते को अवैध ढंग से प्रबंधक बना देने का आरोप लगाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है