बेलदौर. थाना क्षेत्र के बोबिल पंचायत के बेसी बासा भोराहा गांव में आग लगने से एक घर जल गया. आग की तेज लपटों को देख आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक बोबील पंचायत के बेसी वासा भोरहा गांव निवासी लड्डू शर्मा के पुत्र गुंजन शर्मा के घर में बीते शुक्रवार की देर रात्रि अचानक आग लग गयी. आग की भीषण लपटों को देख आसपास के लोगों ने चापानल एवं बाल्टी के सहयोग से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर समेत सामग्री जल गये. घटना की सूचना पर सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार मिश्र, समाजसेवी ऋषभ कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग उक्तस्थल पहुंचकर पीड़ित परिजन को ढांढस बंधाते सीओ से तत्काल मामले की छानबीन कर अग्नि पीड़ित को सरकारी मदद दिलाने की मांग की. सूचना पर सीओ अमित कुमार ने संबंधित राजस्व कर्मी को घटनास्थल भेजकर मामले की छानबीन कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है