19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुर्की जब्ती की कार्रवाई होने पर तीन आरोपितों ने बेलदौर थाने में किया समर्पण

पुलिस की कार्रवाई से आरोपितों में भय का माहौल कायम हो गया था

बेलदौर. थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर फरारी आरोपितों के घर न्यायालय आदेश के अनुपालनार्थ की गई कुर्की जब्ती कार्रवाई के दबाव में आकर संबंधित तीन आरोपियों द्वारा बेलदौर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक न्यायालय के आदेश पर उदाकिशुनगंज थाना के नामजद आरोपित पनसलवा गांव निवासी स्वर्गीय सरजू सिंह के पुत्र मस्तान सिंह के घर पहुंचकर बेलदौर पुलिस जब कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरू की तो इसकी भनक लगते ही उक्त आरोपित बेलदौर थाना में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. नपं बेलदौर के शेर बासा गांव निवासी सम्राट यादव उर्फ पुल्ठा यादव कुर्की जब्ती की भनक लगते ही बेलदौर थाना में समर्पण कर दिया. उक्त आरोपित वर्ष 2015 में बेलदौर के तत्कालीन थानाध्यक्ष कपिल देव यादव पर गोली चलाने के मामले में नामजद किया गया था. नपं बेलदौर के फरेवा गांव निवासी फरारी आरोपित महेश्वर सादा के पुत्र रंजीत सादा ने भी कुर्की जब्ती कार्रवाई के दबाव में आकर बेलदौर थाना पहुंचकर समर्पण कर दिया. थाना में आत्मसमर्पण किए उक्त तीनों आरोपियों से पुलिस आवश्यक पूछताछ कर शनिवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जबकि बेलदौर थाना क्षेत्र के तेलिहार रामनगर गांव निवासी फरारी आरोपित तुरंती राम के पुत्र जवाहर राम के घर पहुंच कर बेलदौर पुलिस ने इश्तिहार चिपकाकर न्यायालय के आदेश का अनुपालन कर फरार आरोपित को एक सप्ताह के अंदर न्यायालय में समर्पण करवाने की चेतावनी दी अन्यथा न्यायिक प्रक्रिया के तहत उक्त आरोपित के घर की कुर्की जब्ती किए जाने की बात कही. उक्त आरोपित के घर कुर्की जब्ती कार्रवाई में बेलदौर थाना के एस आई सतीश कुमार पटेल, राजेश कुमार, रविन्द्र सिंह, पीएसआई शपथ खातून समेत पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें